Barabanki News : लापता पवन का सुराग नहीं, जारी रहेगा सर्च आपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : नहर में पूरा परिवार समाने की घटना के चार दिन बाद भी पवन का लापता होना पहेली बना हुआ है। यहां तक कि नहर का पानी कम कराकर सर्च आपरेशन लगातार जारी रखा गया है इसके बावजूद पवन की तलाश पूरी नहीं हो सकी। 

देवा-चिनहट मार्ग पर 2 अप्रैल की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के चार दिन बाद भी गंगौली गांव निवासी पवन कुमार (35) का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मामापुर नहर पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई थी। इस हादसे में उनकी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटे अर्पित (8) के शव पहले ही बरामद हो चुके हैं। प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के लिए शारदा नहर का पानी बंद करा दिया है। बावजूद इसके, पवन का पता नहीं चल सका है।

एसडीआरएफ, पुलिस और गोताखोरों की टीमें लगातार चौथे दिन भी सघन तलाश अभियान चला रही। अब तक उर्मिला का शव 3 अप्रैल को मिर्जापुर गांव (जैदपुर क्षेत्र), अर्पित का शव 6 अप्रैल को सतरिख थाना क्षेत्र में और रागिनी का शव देवा क्षेत्र के कुसुम्भा गांव के पास मिला। सभी के शव नहर में बहते हुए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे थे, वहीं पवन की तलाश अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद से गांव में गम का माहौल है। परिजन अब भी पवन के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इंस्पेक्टर देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जब तक पवन कुमार का पता नहीं चलता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। नहर के पानी को बंद करा दिया गया है।

बहते शव से चुराए जेवर, गिरफ्तार
नहर में बाइक समेत परिवार समाने के मामले का खुलासा जैदपुर थाना क्षेत्र में नहर में महिला के शव मिलने से हुआ। सफदरगंज थाना पुलिस को इसी बीच पता लगा कि सेमरी गांव के निवासी गौतम दुबे ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। गत 3 अप्रैल को नहर में बह रहे शव को रात में किनारे लगाकर गौतम ने महिला के सारे जेवर उतार लिए फिर उसे आगे के लिए बहा दिया। थाना सफदरगंज पुलिस टीम गौतम को सेमरी संपर्क मार्ग से गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक लाकेट पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु की बरामद की।

बहनाेई शादीशुदा साली को लेकर फरार   

कोतवाली सतरिख क्षेत्र में ईद पर घर आई विवाहिता को उसका बहनोई बहला फुसलाकर भगा ले गया। विवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ही दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। महिला का कहना है कि उसकी 20 वर्षीय विवाहित पुत्री को उसका सगा बहनोई चाँद बाबू बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया। विवाहिता अपने भाई के साथ 1 अप्रैल को अपने मायके आई थी।

दिन भर घर पर रहने के बाद रात करीब 10 बजे वह अचानक लापता हो गई। बाद में पता चला कि उसे चाँद बाबू पुत्र सलामत अली निवासी ग्राम कोठी अपने साथ ले गया है। यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अपने साथ न केवल अपने बल्कि उसकी मां के भी कीमती जेवरात लेकर चली गई है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी बात सामने आई है, जिनमें गुफरान पुत्र अजीज, छोटू पुत्र अज्ञात, और जरीना पत्नी अज्ञात शामिल हैं। तहरीर में कुछ मोबाइल नंबर भी संदिग्धों के बताए गए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:- Chaitra Ramnavami : घर-घर पूजी गईं कन्याएं, मंदिरों में हुए अनुष्ठान, नवरात्रि के अंतिम दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

संबंधित समाचार