कानपुर देहात में ट्रक से कुचलकर पुत्र की मौत, माता-पिता गंभीर; हादसे में बची मासूम, ट्रैक्टर व कंटेनर चालक मौके से फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अकबरपुर के भुगनियापुर रिश्तेदारी में जाते समय रनियां में हादसा

कानपुर देहात, अमृत विचार। सचेंडी से बाइक पर सवार होकर अकबरपुर जाते समय बाइक सवार दंपति व पुत्र को रनियां में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों हाईवे पर जा गिरे और कंटेनर की चपेट में आ गए। जिससे युवक की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानपुर नगर के सचेंडी थानाक्षेत्र के कला का पुरवा गांव निवासी शिवा (26) रविवार की शाम अपनी मां रुखसाना, पिता बौरा खान व मासूम पुत्री के साथ बाइक सवार होकर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के भुगनियापुर गांव रिश्तेदारी कार्यक्रम में जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही रनियां में पहुंचे। तभी कोहली होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 

जिससे बाइक सवार मां-बेटी व पिता हाईवे पर जा गिरे और पीछे से आ रहे कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। जहां ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बौरा व उसकी पत्नी रुखसाना का इलाज किया गया। हादसे में बाइक सवार मासूम बाल-बाल बच गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से भाग निकला। 

वहीं कंटेनर को छोड़कर चालक फरार हो गया। लोगों में चर्चा रही कि रनियां थाना से करीब चार मीटर दूर हादसा होने की जानकारी के बाद भी पुलिस को दूरी करने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। ऐसे में घायल हाईवे पर ही तड़पते रहे। 

घटना के चलते अकबरपुर जाने वाली हाईवे की लेन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कंटेनर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।

होटल संचालक पर पुलिस की मेहरबानी

रनियां कस्बा में हाईवे के ठीक किनारे कोहली होटल संचालित है। जिसके ठीक सामने हर रोज बेतरतीब ढंग से बड़ी संख्या में वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आवागमन के लिए महज हाईवे की एक लेन ही बचती है। पूर्व में भी होटल के सामने वाहनों का जमावड़ा होने से कई हादसे हो चुके हैं। जिसमे लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद थाना पुलिस की मेहरबानी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में BJP के 46वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालायों में हुआ झंडारोहण, केसरिया झंडा फहराने के साथ हुई आतिशबाजी, लगे जय हिंद के नारे

 

संबंधित समाचार