Moradabad : रुड़की रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करते अतिथि।

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल के रुड़की रेलवे स्टेशन पर सोमवार से ट्रेन संख्या-12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार सुबह ट्रेन रूड़की रेलवे स्टेशन पहुंची तो मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या-12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन अब रूड़की रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट के लिए ठहराव होगा। जिसके तहत सोमवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रूड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां डीआरएम राज कुमार सिंह ने उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, रूड़की की महापौर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढे़ं : Moradabad : गेहूं क्रय केंद्र में लगी भीषण आग, गेहूं और फाइलें जलकर राख...मची अफरातफरी

संबंधित समाचार