पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बनाया अश्लील वीडियो, वसूले 2.74 लाख
लखनऊ, अमृत विचार: इंस्टाग्राम पर रहीमाबाद की महिला से युवक ने दोस्ती की। फिर शादी का प्रस्ताव रखते हुए घर ले गया। वहां अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल कर 2.74 लाख रुपये वसूल लिए। आरोप है कि आरोपी ने पिता, बहनोई और एक महिला संग उसे बंधक बनाकर रखते हुए पीटा और टोना टोटका भी किया था। पीड़िता ने रहीमाबाद थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक अंजान आईडी से मैसेज आया। चैटिंग के दौरान अंजान ने अपना परिचय राममोहन निवासी ग्राम दतौली हैदरगढ़ बाराबंकी बताया। धीरे-धीरे दोनों में करीबियां बढ़ गईं। यही नहीं आरोपी ने उसकी अपने बहनोई नंदकिशोर व गांव की रहने वाली दयावती से कराई। इसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। राममोहन ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और अपने घर ले गया। वहां पीड़िता के अश्लील वीडियो बना लिए। उसके बाद पीड़िता को डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर 2.74 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए।
पीड़िता ने बताया आरोपी ने उन्हें जबरन अपने घर में रखा। नंदकिशोर आए दिन उसे पीटता था। राममोहन के पिता नन्हू ने विवाहिता को एक ताबीज पहना दिया। यही नहीं वह टोना टोटका भी करते हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत रहीमाबाद थाने में की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राममोहन, उसके जीजा नंदकिशोर, पिता नन्हू और दयावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को बयान के लिए बुलाया गया है। बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः अब सेफ नहीं पोस्ट ऑफिस... अधिकारी और कर्मचारी ने की लाखों की ठगी !
