चमनगंज क्षेत्र बिजली चोरी के मामले में नंबर वन, ईद खत्म: कानपुर में अब पकड़ी जाएगी चोरी...
प्रतिमाह बिजली चोर केस्को को लाखों रुपये की लगा रहे चपत
कानपुर, अमृत विचार। शहर में प्रतिमाह बिजली चोर कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं, जिसमे पहले नंबर पर चमनगंज क्षेत्र है। रमजान व ईद की वजह से केस्को की विजिलेंस टीम ने कुछ दिन पहले अभियान का संचालन रोक दिया था, लेकिन सोमवार से टीम फिर से बिजली चोरी रोको अभियान शुरू करेगी।
केस्को की विजिलेंस टीम ने मार्च माह में बिजली चोरी रोको अभियान का संचालन चमनगंज क्षेत्र में शुरू किया था, लेकिन रमजान के मौके पर पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद केस्को की विजिलेंस टीम ने अभियान रोक दिया था। अब रमजान व ईद के बाद केस्को की विजिलेंस टीम ने फिर से अभियान का संचालन करने की पूरी तैयारी कर ली है।
यह अभियान चमनगंज क्षेत्र में तब तक चलेगा, जब तक लाइनलॉस की समस्या 25 फीसदी से पांच फीसदी तक नहीं हो जाती। बिजली चोरी रोको अभियान बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, डिप्टी पड़ाव, साइकिल मार्केट, अफीम कोठी व आलूमंडी क्षेत्र चलेगा। केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाएगा।
भूमिगत केबिल व सी पैनल में भी लग रही कटिया
केस्को के एक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरों ने भूमिगत केबिल और सी पैनल से बिजली चोरी करने का तरीका खोज निकाला है। इसके साथ ही एबी केबिल से भी पूर्व में बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। भूमिगत केबिल से बिजली चोरी करना वैसे तो मुश्किल है, लेकिन जब भूमिगत कोई कार्य होता है तो संबंधित चोर कार्य करने वाले श्रमिकों से सेटिंग कर बिजली चोरी को अंजाम देते हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में युवक ने किशोरी की बीच सड़क भरी मांग: घर ले जाकर पहनाया मंगलसूत्र, बिछिया...मां के विरोध पर पीटा
