कानपुर में युवक ने किशोरी की बीच सड़क भरी मांग: घर ले जाकर पहनाया मंगलसूत्र, बिछिया...मां के विरोध पर पीटा 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गोविंदनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को भेजा जेल  

कानपुर, अमृत विचार। युवक ने घर से बाजार के लिए निकली किशोरी की बीच सड़क पर मांग भर दी और घर ले जाकर शादी कर ली। गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और पैर में बिछिया पहना दी। खबर पाकर उसकी मां युवक के घर पहुंची तो परिजनों ने उसे धमकाया और मारपीट की। मां ने गोविंदनगर में नाबालिग बेटी से जबरन शादी करने और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मूलरूप से हरदोई निवासी दंपती दादानगर में रहते हैं। उसकी मां के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी को क्षेत्र में रहने वाला युवक अनुराग उर्फ गोल्डी काफी समय से परेशान कर रहा था। शनिवार उनकी बेटी काम से बाजार जा रही थी, तभी रास्ते में अनुराग ने बेटी को रोका और बीच सड़क पर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। 

इसके बाद बेटी को अपने घर ले गया और वहां उसके गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और पैर में बिछिया पहना दी। जब वह आरोपी युवक के घर शिकायत करने गईं तो उसके परिजनों ने कहा कि अब वह हमारी बहू है और हमारे साथ ही रहेगी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत गोविंदनगर पुलिस से की। 

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नाबालिग किशोरी युवक के घर में मिली है। आरोपी अनुराग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान किशोरी का दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गर्मी आते ही बिजली का रोना शुरू; तीन इलाकों की पूरी रात रही गुल, यहां के लोग हुए परेशान...

संबंधित समाचार