अखिलेश ने टमाटर की पैदावार करने वाले किसानों की दुर्दशा को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपाई उत्पादन में नहीं बल्कि...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि टमाटर की पैदावार करने वाले किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं, जो दिखाता है कि सरकार कृषक समुदाय की कितनी ‘‘उपेक्षा’’ करती है। 

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में ‘टमाटर किसानों’ की लागत भी नहीं निकलना बताता है कि भाजपा सरकार खेती-किसानी की कितनी उपेक्षा करती है। दरअसल भाजपाई उत्पादन में नहीं बल्कि किसी भी चीज को खरीदने-बेचने के काम को बढ़ावा देते हैं, जिससे बीच में कमाया जा सके।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था और राजनीति दोनों के लिए भाजपा का दृष्टिकोण बिचौलियों के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

 यादव ने कहा, ‘‘भाजपाई किसानों की जमीन और कारोबार को बड़े स्तर पर पूंजीपतियों को दे देना चाहते हैं, जिससे उनसे सीधे मोटा चंदा वसूला जा सके। इस बात का प्रमाण वो काले कानून थे, जो भाजपा सरकार अपने गलत मंसूबों की वजह से लाई तो थी परंतु किसानों की जागरुकता और एकता के कारण लागू न कर सकी।’’ 

उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह पार्टी की ‘‘गलत नीतियों’’ का सीधा नतीजा है। सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार खेतीबाड़ी के काम को लगातार हतोत्साहित करती है। भाजपा ने ही अपनी गलत नीतियों की वजह से ‘छुट्टा जानवरों’ की समस्या को जन्म दिया है जिससे फसलें पशु खा जाएं और किसान खेती से हताश होकर किसानी का काम छोड़ दे और जमीनों पर भाजपाई पूंजीपतियों का कब्जा हो जाए।’’

यह भी पढ़ें:-Stock Market में भारी गिरावट पर कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी और ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में माहिर 

 

संबंधित समाचार