Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में हुई घटना, 11 नामजद समेत 15 पर रिपोर्ट दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फटकार लगने के बाद हरकत में आई पुलिस

Family beaten up at Chandrika Devi temple : चंद्रिका देवी मंदिर में परिवार संग दर्शन करने पहुंचे युवकों की दुकानदारों ने पिटाई कर दी। बीच बचाव कर रही युवतियों के साथ अभद्रता की गई। दोपहर में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी होते ही अधिकारियो ने इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को फटकार लगाई। इसके बाद आनन-फानन 11 नामजद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक प्रसाद का दाम पूछने के बाद युवकों ने लेने से मना कर दिया। इसी बात पर विवाद हुआ। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी पीयूष शर्मा ने बताया कि वह बीकेटी स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर सोमवार सुबह 10 बजे पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी बहन पूजा, छोटा भाई ईशान शर्मा, प्रिंस शर्मा, दोस्त रंजीत कश्यप, दोस्त की छोटी बहन पूर्णिमा कश्यप, छोटा भाई आशीष कश्यप मौजूद थे। मंदिर से पहले कई दुकानें हैं। इन दुकानों के सामने से होते हुए मंदिर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक दुकानदार कठवारा निवासी अंकित ने प्रसाद लेने का दबाव बनाया। पीड़ित ने प्रसाद लेने से मना कर दिया। दुकानदार अंकित, उसके साथी विकास ,दीपू, प्रियांशु, दिलीप, कुलदीप, फूरे, अंकुल, अरुण, हरिओम, गणेश व चार अन्य लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित व उनके साथ मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि लात-घूसों,डंडों और बेल्ट से पीटा गया। साथ मे मौजूद युवतियों के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित व उसके साथ मौजूद लोग किसी तरह वहां से बच कर भागे।

पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पूरे विवाद का वीडियो वायरल हो गया। जानकारी होते ही उत्तरी जोन के अधिकारियों चौकी प्रभारी व इंस्पेक्टर जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर 11 नामजद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ा गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश

संबंधित समाचार