प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Appointment of Judges : इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा और न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह ने सोमवार यानी 7 अप्रैल को शपथ ले ली। न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा को कलकत्ता हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में 30 अक्टूबर 2013 को नियुक्त किया गया था और 14 मार्च 2016 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

इसके बाद उन्हें उड़ीसा हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।उड़ीसा हाईकोर्ट में उन्होंने 19 जनवरी से 25 मार्च 2025 तक यानी वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हरीश टंडन द्वारा पदभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 मार्च 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके स्थानांतरण की सिफारिश की, जिस पर केंद्र सरकार ने 28 मार्च 2025 को मुहर लगा दी।

इसी तरह में न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह को 22 सितंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया और बाद में उन्होंने 06 सितंबर 2019 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें 11 अक्टूबर 2021 को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था। नवंबर 2024 में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेजने की सिफारिश की, जिसे केंद्र सरकार ने 28 मार्च को अधिसूचित किया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता

संबंधित समाचार