लखनऊ में अखिलेश यादव से कानपुर के सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, बोले- भाजपा को नहीं डालने देंगे भाईचारें में दरार...
कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ में सोमवार को कानपुर से सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव द्वारा वक्फ बोर्ड का खुला समर्थन करने पर प्रतिनिधिमंडल ने उनका शुक्रिया अदा किया। अखिलेश बोलें कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम बीच बने हुए भाईचारे पर दरार डालने का प्रयास कर रही है। भाजपा के यह मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। वह वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम भाइयों के साथ हैं।
केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ बोर्ड का विधेयक पास करने पर संसद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसका विरोध कर मुसलमानों का खुला समर्थन किया है, इससे उत्साहित होकर कानपुर से सपा का एक प्रतिनिधि मंडल अखिलेश यादव से मिला।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अखिलेश यादव ही एक ऐसे नेता है, जिन्होंने सभी का खुला समर्थन किया, उनकी बातों व मांगों को सत्ता पक्ष पर हमलावर होकर मुसलमान का इस देश व प्रदेश में सम्मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश में जाति-पात व धर्म के नाम पर समाज को दो भागों में बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक कर सत्ता का सुख भोग रही है।
सरकार देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारें व एकता में दरार डालने का भरसक पूरा प्रयास कर रही है। धर्म के नाम पर एक विशेष धर्म के लोगों को निशाना बनाकर देश की एकता व अखंडता को समाप्त करना चाहती है, लेकिन अल्पसंख्यक भाइयों ने शांति अपनाकर भाजपा के हर मंसूबों पर पानी फेर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, हाजी अबरार अहमद, शादाब आलम, हाजी शबाब अबरार, मौलाना जरारिया, हाजी नदीम खान रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur: थाने में ढोल-मंजीरे के साथ भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध, जानिए पूरा मामला
