बहराइच: मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फखरपुर/ बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के ग्राम पंचायत इटहुआ गांव निवासी एक ग्रामीण के दरवाजे का ताला काटकर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत दो लाख से अधिक मूल्य की चोरी की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटहुआ के मजरा दानपुरवा निवासी दीपक सिंह पुत्र राज किशोर के घर के लोग सोमवार रात को सो रहे थे।

देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने घर में प्रवेश किया। इसके बाद सभी बक्सा और अटैची उठा ले गए। चोरों ने कपड़ा, बर्तन, अनाज, सोने और चांदी के जेवरात और हजारों रूपये नकदी की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो दीपक ने थाने में सूचना दी।

डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ग्रामीण के मुताबिक दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Good News: UP में PRD जवानों का बढ़ा भत्ता, योगी कैबिनेट बैठक में इन 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या में बनेगा डे केयर स्कूल

संबंधित समाचार