कानपुर में केस्को बिलिंग में गड़बड़ी, कंपनी का टेंडर निरस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मई से मध्यांचल की कंपनी करेगी केस्को में बिलिंग कार्य

कानपुर, अमृत विचार। बिलिंग में गड़बड़ी के कारण केस्को ने बिलिंग कंपनी का टेंडर शॉटलिस्ट कर दिया है। इससे अप्रैल माह के बाद कंपनी का टेंडर निरस्त हो जाएगा। केस्को में करीब साढ़े सात लाख उपभोक्ता हैं, जिनमे से एक लाख 52 हजार लोग स्मार्ट मीटर धारक हैं। उपभोक्ताओं को बिल जमा करने और ऑनलाइन बिलिंग में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए केस्को ने वर्ष 2024 मार्च माह में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया था। 

बिलिंग सिस्टम अपग्रेड करने का टेंडर के एंड डी कंपनी को मिला था लेकिन बिलों में गड़बड़ी सुधरने के बजाय और बढ़ गई। केस्को को बिल सुधारने के लिए विभिन्न सबस्टेशनों व मोहल्लों में कैंप लगाने पड़े। कैंपों में एक-एक सप्ताह में एक हजार तक शिकायतें पहुंचीं। किसी उपभोक्ता का एक माह का बिजली का बिल एक लाख रुपये के आसपास पहुंचा, जबकि पहले दो से तीन हजार रुपये तक आता था। 

इस संबंध में केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल ने के एंड एंड डी कंपनी के प्रतिनिधियों को नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि सही उत्तर नहीं दे सके। केस्को प्रबंध निदेशक के मुताबिक बिलिंग संबंधित के एंड डी कंपनी को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है। वह सिर्फ अप्रैल माह तक ही सेवा देगी। इसके बाद उनका टेंडर निरस्त हो जाएगा। अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बिलिंग की सेवा दे रही साईं इंटरप्राइजेज को टेंडर मिला है, मई माह से साईं कंपनी केस्को में अपनी सेवा देने की शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामनवमी पर हंगामे में 185 उपद्रवियों पर FIR; रामलला मार्ग जाम करने, केशवपुरम में शोभा यात्रा पर जूता फेंकने पर कार्रवाई 

संबंधित समाचार