OYO होटल की आड़ में हो रही अश्लीलता: कन्नौज में पुलिस ने मारा छापा, रंगरेलियां मना रहे सात जोड़े गिरफ्तार
ओयो होटल मैनेजर सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। जिले में ओयो के नाम से खुले होटलों में अवैध गतिविधियां संचालित हैं। अभी तक पुलिस ने तिर्वा क्षेत्र में 13 होटलों पर कानूनी कार्रवाई की है तो वहीं पर्यटन व संस्कृति विभाग ने इनको बंद करा दिया है। इस क्रम में में सोमवार की शाम सौरिख सौरिख रोड स्थित ककरारी तालाब के पास स्थित होटल ब्लिस (ओयो) में पुलिस ने छापा मारकर सात जोड़ों व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जबकि युवतियों को परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ककरारी तालाब से पहले बने होटल ब्लिस में सोमवार की शाम 6 लड़कियां और 1 महिला तथा 7 लड़कों के अलावा होटल मैनेजर अलग-अलग कमरों में थे। इसी दौरान सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मार कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। मामले की रिपोर्ट एसआई दीपांजलि वर्मा ने शेर बहादुर पुत्र जागेश्वर सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर कोतवाली छिबरामऊ, संसार सिंह पुत्र विशाल सिंह निवासी चिरकुटी, विशुनगढ़, शिवम पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम खानपुर चौबे कोतवाली छिबरामऊ, राहुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला अफसरी, कोतवाली गुरसहायगंज, शिवकुमार पुत्र रामशरण निवासी हयातनगर चंदरपुर, कोतवाली छिबरामऊ, हरीकिशन पुत्र सुभाष चंद्र निवासी रमपुरा, भरथना, टावा, मुदसिम रजा पुत्र अब्दुल निवासी सरायप्रयाग, कोतवाली गुरसहायगंज तथा मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी एडवोकेट कालोनी, मेलरोज बाईपास, कोतवाली नगर अलीगढ़ के खिलाफ दर्ज कराई है।
आरोपियों में से मनोज ने खुद को होटल का मैनेजर बताया जबकि होटल मालिक अनुज चौबे निवासी डीके हाउस छिबरामऊ है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आसपास के लोगों ने बिना नाम पता बताए ओयो होटल के कारण वहां लड़कों का जमावड़ा बना रहने की बात कही। आरोप लगाया कि इसका विरोध न मैनेजर और न ही मालिक के द्वारा किया जाता है।
इस संबंध में कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सौरिख रोड स्थित एक होटल में कुछ लड़कियां और लड़के मौजूद हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली के भारी पुलिस फोर्स के साथ जब होटल में दबिश दी, तो वहां उन्हें सात लड़कियों समेत उनके साथ मौजूद युवक और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
