अटल योजना से 60 साल के बाद मिलेगी पेंशन
हल्द्वानी, अमृत विचार। हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाने की कोशिश करता है और उसे ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है, जिससे बुढ़ापे में उसे वित्तीय संकट से नहीं जूझना पड़े। आज बाजार में कई तरह के रिटायरमेंट प्लान मौजूद है, लेकिन इनमें सरकार की अटल पेंशन योजना खासी लोकप्रिय है। अगर आपके पास सरकारी नौकरी नहीं है फिर भी आपको 60 साल के बाद पेंशन चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अटल पेंशन योजना भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1 हजार से 5 हजार प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना में शामिल हो सकता हैं। ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर में होना चाहिए। भावी आवेदक एपीवाई अकाउंट में समय-समय पर अपडेट की प्राप्ति की सुविधा के लिए पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।
5000 रुपए तक मिलेगा पेंशन
इस योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए की पेंशन मिलती है। हल्द्वानी पोस्टमास्टर चित्रा जोशी ने बताया इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। इस स्कीम में उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप 60 साल के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा। वहीं, यदि कोई 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का जमा करने होंगे। साथ ही इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम भी कर सकेंगे।
