बदायूं: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
कुंवरगांव, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाइयों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
गांव बरातेगदार निवासी शिव कुमार (31) पुत्र रामचंद्र अपने तहेरे भाई सुगंध (28) के साथ रविवार को मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग से बिसौली से अपने गांव की ओर जा रहे थे। दुग्ध फैक्ट्री के पास पहले से हादसे के बाद एक सब्जी का ठेला खड़ा मिला। जिससे बचने के चक्कर में बिसौली की ओर से तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों भाई राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने शिव कुमार को रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को शिव कुमार ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बरेली के बदमाश ने की थी लूट, मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार
