बदायूं: बरेली के बदमाश ने की थी लूट, मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। बिनावर क्षेत्र में दंपती से लूट करने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। बरेली के बदमाश ने दंपती की बाइक घेरकर लूट की थी। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़कर पूछताछ की। माल बरामदगी के लिए बदमाश के बताए स्थान पर गई। जहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करके बदमाश के पैर में गोली मारी। एक तमंचा, कारतूस और लूट का माल बरामद किया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ साल 2021 से लेकर अब तक 11 मामले दर्ज हैं।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव काजी सहौरा निवासी सर्जन सिंह पुत्र मनोहर चार अप्रैल को अपनी पत्नी मीना के साथ अपनी ससुराल जिला बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव आकूपुर से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे घटपुरी और औरंगाबाद के बीच बाइक सवार दो बदमाश आए। तमंचे के बल पर दंपती की बाइक रोक ली। बाइक की चाबी निकाल ली। तमंचा तानकार सर्जन सिंह और मीरा से मारपीट करते हुए मीना के गले से सोने का हार, मंगलसूत्र, चांदी के हाथ फूल लूट लिए थे। औरंगाबाद की ओर से कार आने पर बदमाश फरार हो गए थे। सर्जन सिंह बाइक का नंबर नहीं देख पाए थे। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना करके पीड़ित से बात की थी। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई थीं।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह सात बजे घटपुरी रेलवे स्टेशन के जंगल से बरेली के थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव खना गौटिया निवासी आकाश गौतम पुत्र विशंभर दयाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने लूट का माल घटपुरी के जंगल में छिपाना बताया। पुलिस माल की बरामदगी के आरोपी को उसके बताए स्थान पर ले गई। जहां पहले मौजूद लोडेड तमंचे से जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। 

आकाश गौतम के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस को मौके से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, सोने का हार, दो हाथफूल बरामद हुए। बदमाश के खिलाफ साल 2021 में आर्म्स एक्ट के अलावा अब तक लूट, धोखाधड़ी, बलवा, मारपीट, धमकाने, अपहरण व दुष्कर्म आदि मामलों की रिपोर्ट दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज, अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार व दिनेश तिवारी, हेड कांस्टेबिल विनीत तेवतिया, मनोज कुमार, कैलाश चंद्र, नरेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - Budaun: अब हर कोई नहीं कर सकेगा होम डिलीवरी, वर्कर्स को कराना होगा पंजीकरण

संबंधित समाचार