सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। नटवर लाल बने जीजा साले ने दुकानदार को झांसे में लेकर एक लाख रुपये का बीमा पांच साल के लिए किया। उसे रसीद व बांड भी दिया। पॉलिसी धारक जब बीमा का पैसा लेने बैंक पहुंचा तो पता चला कि बांड फर्जी है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  
कोतवाली नगर के मेजरगंज निवासी अशोक कुमार ने न्यायालय में वाद दायर किया था। 

अशोक कुमार ने बताया कि उसकी चौक सब्जी मंडी के पंजाब नेशनल बैंक के बगल कोल्ड ड्रिंक व डेयरी की दुकान है। उसकी दुकान पर इसी बैंक के पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के रिलेशनशिप मैनेजर बिहार के पूर्वी चंपारण मोतिहार जिले के दरपा थाना क्षेत्र बैकुंठधाम निवासी प्रशांत सिन्हा व उनके जीजा गोरखपुर के हाउस मिल्टन सिटी राप्ती नगर निवासी संदीप वर्मा भी जो कि पीएनबी मेट लाइफ में काम कर रहे थे, उनकी दुकान पर आते जाते थे। दोनों मुझे पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के बारे में बताते थे। इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए भी कहते थे। दोनों के कहने पर उसने फरवरी 2019 में एक लाख रुपए नगद अपनी दुकान पर इंश्योरेंस के लिए दिया जो कि पांच साल का था। पैसा लेकर दोनों बैंक चले गए। 

इसके बाद में मुझे रसीद व बांड भी दिया। अवधि पूरी होने पर जब वह बैंक जाकर इंश्योरेंस के पैसे की बात कही तो जांच पड़ताल में बांड व रसीद फर्जी मिली। उसके नाम से कोई पॉलिसी नहीं थी। उक्त लोगों ने जो दस्तावेज दिया था वह कूट रचित व फर्जी था। नगर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। कहीं से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। नगर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 

संबंधित समाचार