लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द बांटेगा छात्रवृत्ति, आवंटित हुए 25 करोड़ 91 लाख
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय को समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के लिए लगभग 26 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, अन्य पिछड़ी जातियों और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। सत्र 2024-25 में अनुसूचित वर्ग में कुल 843 नए छात्र और 878 पुराने छात्र अर्थात कुल 1721 छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म प्रेषित किए गए थे। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति में नए छात्र 34 और पुराने 17 छात्र, अल्पसंख्यक वर्ग में नए छात्र 373 और पुराने 365, अन्य पिछड़े वर्ग में 2368 नए छात्र और 806 पुराने, इसी प्रकार सामान्य वर्ग के 2038 नए छात्र और 787 पुराने छात्रवृत्ति के लिए राज्य सरकार को विश्वविद्यालय से अग्रसारित किए गए थे। इन सभी वर्ग के छात्रों की कुल संख्या 8509 के छात्रवृत्ति फार्म को समाज कल्याण विभाग को भेजा गया था।
विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार त्वरित कार्रवाई करने से अब तक 7505 छात्रों की कुल छात्रवृत्ति रुपया 25 करोड़ 91 लाख 38 हजार 51 रुपए (25,91,38,051.00) अब तक समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्गत किया जा चुके हैं। अभी भी कुछ छात्रों की छात्रवृतियां जारी की जा रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करने से ही अब तक इन छात्रों की छात्रवृतियां समाज कल्याण विभाग से आ गई हैं।
