इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए अस्थायी वृद्धि का अनुपात 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू होगी और कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ नकद लाभ के रूप में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। इसमें कहा गया कि इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। 

ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- काशी पूर्वांचल का विकास केंद्र बन गया है

संबंधित समाचार