लखनऊः वक्फ बिल और सऊदी खिलाफ को लेकर मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: जुमे की नमाज के बाद बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में वक्फ बिल और सऊदी अरब की हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद कर रहे हैं। इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे।

लखनऊ में विरोध प्रर्दशन 

मजलिसे उलेमा ए हिंद की ओर से राजधानी में प्रदर्शन के लिए आवाहन किया गया था। जुम्मे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। ‌डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतेजाम किए गए है। जुम्मे की नमाज से पहले ही मौके पर भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर एक कंपनी PAC और SSB समेत 200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच वक्फ विधेयक के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया।

जहां एक ओर मजलिसे उलेमा-ए-हिंद और मुस्लिम धर्मगुरु कल्वे जव्वाद देश में लागू किए गए वक्फ संसोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब में पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी और चार इमाम की मजार को ध्वस्त करने के मामले में भी मुसलिम समुदाय में नाराजगी है। 

यह भी पढ़ेः हजरतगंज के मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार पर GST का छापा, सील हुई दुकान

संबंधित समाचार