गर्मी से बचने का टिकाऊ जुगाड़, ऑटो में ही लगा लिया कूलर, देखें Viral Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गर्मी का कहर लोगों को अभी से ही सताने लग गया है। इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलना किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में रोजी-रोटी कमाने के लिए तो बाहर जाना ही पड़गे और इस धूप की मार झेलनी ही पड़गी, लेकिन इस घनघोर गर्मी में एक ऑटो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। ऑटो रिक्शा चालक ने अपने दिमाग की उपज से गर्मी की पूरी तरह से छुट्टी कर दी। दरअसल, ऑटो वाले ने अपने ऑटो को ठंडा रखने के लिए एक जुगाड़ सेट किया, जिससे इस गर्मी के मौसम में बिन बुलाए ही सवारी दौड़ी चली आ रही है। फिलहाल ऑटो वाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। 

https://www.instagram.com/reel/CsjJc3cpc13/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

ऑटो में लगा कूलर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑटो सड़क पर चल रहा है और उसमें पीछे कार में बैठा शख्स ऑटो का वीडियो बनाया है। ऑटो वाले ने गर्मी से बचने के लिए अपने ऑटो के पीछे एक कूलर लगवाया है। इतना ही नहीं वह अपने ऑटो में तापमान को कम रखने के लिए उसमें फाइबर ग्लास से कवर भी लगवाया हुआ है। ताकि कूलर बाहर की हवा को ना खिंचे और अंदर बैठने वाले के लिए ऑटो में ठंडी बनी रहे। वीडियो देख एक बात तो साफ तौर पर कही जा सकती है कि ये ऑटो वाला अपने साथ-साथ सवारी की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील है।

वीडियो देखकर दंग रह गए लोग

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @kabir_setia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, जो काफी मजेदार हैं।

यह भी पढ़ेः Deep AI और Chat GPT को टक्कर देना आ रहा है Krutrim AI, जानें Ola कब करेगा इसे लॉन्ज

संबंधित समाचार