एक-एक पदों पर 105 से अधिक दावेदार... राजधानी में अटकी आयुष डॉक्टरों की भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया फंस गई है। आवेदन करने वालों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों के साक्षात्कार अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को फाइल भेजी गई थी। जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति मिशन निदेशक से लेने को कहा है। इसकी पीछे की वजह एक पद के लिए 105 से अधिक उम्मीदवारों की दावेदारी होना बताया जा रहा है।

सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिटों में डॉक्टर नहीं हैं। एनएचएम ने जिले में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का निर्णय लिया है। इनका चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। 7 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे। 21 पद के सापेक्ष में करीब 2200 डॉक्टरों ने फार्म भरकर जमा किया है। एक अनुमान के मुताबिक, एक पद पर 105 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों की भर्ती की फाइल डीएम पास अनुमोदन लेने के लिए भेजा था। डीएम ने फाइल वापस भेज दिया है। डीएम ने मिशन निदेशक से निर्देश लेने को कहा है। एनएचएम से भर्ती के लिए नई गाइड लाइन आने बाद चयन प्रक्रिया होगी। 

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया अब एनएचएम को फाइल भेजी जा रही है। प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द ही साक्षात्कार की तिथि तय की जाएगी। वहीं जानकारों का कहना है कि आयुष चिकित्सकों की भर्ती कराने में राजधानी फिसड्डी है। जबकि, सीतापुर व रायबरेली समेत आसपास जिलों में आयुष चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह में ही पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेः स्टाफ की लापरवाही, मरीज पर भारी... किशोरी को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

संबंधित समाचार