बेची गई किताबों के बिल बाउचर लाएं: कानपुर डीएम ने बुक सेलर्स को दिए निर्देश, कहा- ठगी करने वाले विद्यालयों के बारे में बताएं
कानपुर, अमृत विचार। शुल्क नियामक समिति की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बुकसेलर भी शामिल हुए। बुक सेलरों ने जिलाधिकारी को अपना दर्द बताया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्तमान सत्र 2025-26 में जितनी पुस्तकें बेची गयी हैं, उनके बिल बाउचर एवं पुस्तकों पर जो छूट दी गयी है, उसके साक्ष्य उपलब्ध कराएं।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि यदि पुस्तक विक्रेताओं द्वारा अभिभावकों से अधिक पैसा लेने के लिए स्कूलों के साथ साठ-गांठ की गई या स्कूलों के कहने पर किताबों की खरीद-फरोख्त की गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुक सेलर ठगी करने वाले विद्यालयों के बारे में प्रशासन को बताएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। उनकी व्यक्तिगत जानकारी गुप्त रखी जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बुक सेलर्स से कहा कि किसी अभिभावक का उनके द्वारा शोषण न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि विद्यालयों द्वारा 31 दिसम्बर तक नवीन सत्र के लिए पाठ्यक्रम एवं शुल्क का निर्धारण कर वेवसाइट पर सार्वजनिक करें। जिन विद्यालयों द्वारा निर्धारित समय से पाठ्यक्रम एव शुल्क का निर्धारण नहीं किया जाता है, उनके विरूद्ध फीस का निर्धारण एवं किसी छात्र को पुस्तकें, जूते, मोजे व यूनिफार्म आदि किसी विशेष दुकान से क्रय करने के लिए बाध्य नहीं किया जाने का उल्लंघन माना जाता है।
