लखनऊः बाबा साहिब की प्रतिमा को लेकर हुआ बवाल, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महिंगवा के खंतारी गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है। सुचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी। जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

2025 (36)

दरअसर, महिंगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मवाई कला खनतारी गांव के बाहर सरकारी बाजार के पास सरकारी जमीन पर प्रधानपति वीरेंद्र कुमार ने दलित वर्ग के लोगों के साथ मिलकर बीती रात प्रशासन की बगैर अनुमति के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करवा दी। शनिवार की सुबह स्वर्ण समाज की शिकायत पर महिंगवा थाना पुलिस समेत बीकेटी, इटौंजा, महिला थाना 2 समेत एक कम्पनी पीएससी के साथ मौके पर पहुंची। उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं मानें। जिसके बाद पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की शुरू हो गई। महिलाओं, युवतियों और पुरुषों समेत करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कई टियर गैस के गोले दागे, लेकिन पथराव के आगे पुलिस जान बचाकर करीब आधा किलोमीटर तक खेतों में भागे। 

2025 (35)

पथराव में रावेंद्र सिंह एसएसआई महिंगवा थाना के सिर पर पत्थर लगा, एलआईयू एसआई शिद्देश वर्मा के घायल हुए, शेष मणि मिश्रा एसआई बीकेटी थाना का तो पैर फट गया। महिला थाना 2 की एसओ मेनका सिंह घायल हो गए, लाल मोहम्मद हेड कॉन्स्टेबल थाना महिंगवा, जय प्रकाश हेड कॉन्स्टेबल थाना महिंगवा चोटिल अन्य महिला पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गई। एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत अन्य कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ेः 50 हजार महिलाएं UP में बनेंगी 'रेशम सखी', मिलेगा रोजगार, जानें क्या है खास प्रोजेक्ट

संबंधित समाचार