लखनऊ: रंगदारी न मिलने पर फॉस्ट फूड सेंटर पर सुतली बम मारने वाले 4 गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। मल्हौर स्थित एमिटी विवि के पास फाॅस्ट फूड सेंटर चलाने के एवज में महिला व्यापारी से रंगदारी मांगी गई। इंकार करने पर गुरुवार रात फाॅस्ट फूड सेंटर पर सुतली बम से हमला किया गया। फाॅस्ट फूड सेंटर संचालिका की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सुतली बम फेंकने में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 सुतली बम बरामद किए हैं। गुरुवार की रात ही एक अन्य व्यापारी को भी धमकाते हुए रंगदारी मांगी गयी थी।
गुडंबा कुर्सी रोड निवासी अंकुरिता शर्मा की एमिटी गेट नंबर-1 के पास 14 फरवरी को रुह बाबा डाट कॉम के नाम से फाॅस्ट फूड सेंटर खोला। दुकान शुरू करने के बाद से ही अंकुरिता को लगातार धमकियां मिल रही थी। पीड़िता ने बताया कि चिनहट निवासी अमृतांशु तिवारी, कुणाल वर्मा, ऋषभ और उनके गिरोह के सदस्यों ने दुकान चलाने के बदले रंगदारी मांग रहे थे। अंकुरिता के साथ ही एमिटी विवि के छात्र अखण्ड प्रताप सिंह पर भी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था। दोनों ही मामलों में चिनहट कोतवाली में मामले दर्ज हैं।
धमकी देकर हफ्ता वसूली करने का प्रयास करने वाले आरोपियों ने वर्चस्व कायम रखने के लिए बम फेंके थे। एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि शनिवार को बस्ती निवासी गगन सिंह उर्फ उदित नारायन, गोण्डा खरगुपुर निवासी सुमित मौर्या, गोरखपुर नरायनपुर निवासी आदित्य त्रिपाठी और चिनहट बुद्ध विहार निवासी ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। एसओ ने बताया कि वारदात में शामिल अमृतांशु तिवारी, कुणाल वर्मा, अबु हुरैरा, गगन सिंह, यश राठौर, मानस मिश्रा, अभय माफिया, शुभम सिंह, चेतन तिवारी, अरनव खान और द्वारिका प्रसाद शर्मा फरार है। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
