कासगंज में गैंगरेप, मंगेतर के साथ घूमने गई थी युवती...बंधक बनाकर की हैवानियत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: तीन दिन पूर्व झाल के पुल से मंगेतर के साथ गुजर रही युवती से सामूहिक गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसके मंगेतर को बंधक बनाकर मारपीट की और रुपये लूट लिए। दो दिन बाद डरी-सहमी युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक के मोबाइल से मंगेतर के सामने युवती के कपड़े उतरवाते हुए अश्लील वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

शुक्रवार की दोपहर को युवती की माँ ने बेटी के मंगेतर को कॉल कर कलेक्ट्रेट में राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए बुलाया था। मंगेतर बाइक लेकर युवती को ले गया और कलेक्ट्रेट पर फॉर्म जमा कराकर वापस लौट रहा था। तभी दोपहर लगभग दो बजे युवती और मंगेतर झाल के पुल पर खड़े पेड़ के नीचे छाँव में बैठकर कुछ खाने-पीने लगे। तभी आठ लोग आए और उन्होंने दोनों पर फब्तियाँ कसना और अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। 

बाद में उसके मंगेतर को पकड़कर मारपीट करने लगे। कुछ लोग युवती को पकड़कर सुनसान जगह पर ले गए, जहाँ युवती के साथ आठों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। दो घंटे बाद छूटी युवती और युवक दोनों घर चले गए। डर के खौफ से दोनों भयभीत हो गए। घटना की जानकारी छिपाने लगे। युवती की तबीयत खराब हो गई। डरी-सहमी युवती ने खुद पर बीती घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन की टीम को दी। 

चाइल्ड लाइन की टीम के समझाने पर परिजन कार्रवाई को तैयार हुए। चाइल्ड लाइन की टीम ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। मामला गैंगरेप का होने के चलते कोतवाल लोकेश भाटी, सीओ आँचल चौहान भी पहुँचे। युवती और उसके मंगेतर से जानकारी ली। हरकत में आई पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।

जानें क्या बोलीं- राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़  
राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपियों ने डराया-धमकाया था, जिस वजह से कोई कार्रवाई करने से डर रहे थे। चाइल्ड लाइन और हम लोगों ने समझाया, तब वे कार्रवाई करने को राजी हुए। पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।  

थाना कोतवाली कासगंज की एक घटना सामने आई है। मंगेतर के साथ एक युवती झाल के पुल पर घूमने आई थी। वह अपने मंगेतर के साथ खेत में बैठी थी। उसके साथ बलात्कार किया गया है। इस मामले में त्वरित रूप से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। कठोर कार्रवाई की जा रही है- अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज

ये भी पढ़ें- कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार