रामपुर : खनन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, भेजा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। मसवासी पुलिस ने कूटरचित तरीके से खनन के दस्तावेज बनाने पर एक युवक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। खनन निरीक्षक ने इस मामले में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कुछ दिनों पूर्व खनन निरीक्षक ने थाना पटवाई के ग्राम मदारपुर हुसैनगंज निवासी मासूम अली पुत्र अली बख्श के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, उस पर आरोप था कि वह खनन की फर्जी रॉयल्टी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है। ट्रक संचालकों को बेचता है। मसवासी पुलिस ने उसे मुंशीगंज तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि खनन निरीक्षक ने स्वार कोतवाली में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  

ये भी पढ़ें : रामपुर: शादी का झांसा देकर 11वीं की छात्रा को बनाया हवस, गिरफ्तार

संबंधित समाचार