बाराबंकी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
बाराबंकी : कस्बे में एक निजी अस्पताल में रविवार को प्रसव के दौरान 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका का नवजात शिशु सकुशल है। मोहम्मदपुर खाला थाना के बल्लोपुर पंचायत की रहने वाली रूबी नौ माह की गर्भवती थी। शनिवार रात 11 बजे परिजन उसे सूरतगंज स्थित शिवांशी हॉस्पिटल ले गए।
रविवार दोपहर को सीजेरियन ऑपरेशन से उसके तीसरे बच्चे का जन्म हुआ। पति शेषपाल का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद रूबी की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल संचालक डॉ. मनोज कुमार निजी एंबुलेंस से फरार हो गया। अन्य कर्मचारी भी अस्पताल बंद कर भाग गए। सूचना पर सूरतगंज चौकी इंचार्ज श्रीराम शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्षि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की मौत, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
