फर्रुखाबाद में पड़ोसी की दीवार भरभराकर गिरी...मजदूर दबे: दो की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मकान खोदने के दौरान पड़ोसी की अचानक दीवार गिरने से दो मजदू दब गये। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। उन्हें किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। 

कादरी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाॅट में खुदाई का कार्य चल रहा था। उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाॅट की दीवार भरभरा कर काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। हादसे में कई मजदूर चपेट में आकर घायल हो गये। 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव निवासी बढ़पुर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर आकर जांच की अभी रेस्क्यू अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मोहन भागवत बोले- बाबा साहब के जन्मदिवस पर केशव भवन का उद्घाटन, भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा...

संबंधित समाचार