बदायूं: पहले बेटी को की जान से मारने की कोशिश...फिर बाप ने खुद फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फैजगंज बेहटा, अमृत विचार। एक ट्रक चालक ने अपनी बेटी पर चाकू से हमला करके जान से मारने का प्रयास किया। बेटी अपनी ननिहाल पहुंची। अगले दिन बेटी ने ननिहाल के लोगों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं आरोपी पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को  फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार ट्रक चालक अक्सर शराब के नशे में रहता था और परिजनों से मारपीट करता था।

फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव पिशनहरी निवासी हंसराज (40) पुत्र रामफल ट्रक चालक थे। साथ में उनकी पत्नी ममता, 7 साल का बेटा अमन और 10 साल की बेटी शिवानी रहते थे। एक बेटी की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार वह शराब पीने आदी हो गए थे। अक्सर शराब पीकर घर आते और पत्नी व बच्चों से मारपीट करते थे। तीन दिन पहले भी पत्नी व बच्चों से बुरी तरह से मारपीट की थी। जिस पर ममता अपने बेटे अमन को लेकर चंदौसी में अपने मायके चली गई थीं लेकिन शिवानी घर पर रह गई थी। आरोप है कि रविवार को हंसराज ने जान से मारने की नीयत से शिवानी पर चाकू से हमला किया।

शिवानी घर के बाहर भाग आई। ग्रामीणों ने उसे चंदौसी उसकी मां के पास पहुंचाया। सोमवार सुबह शिवानी अपनी मां और मामा रणवीर के साथ शिकायत करने थाना फैजगंज बेहटा पहुंची। पुलिस ने उनसे घर जाने को कहा। बताया कि वह पीछे से आ रहे हैं। शिवानी और उसके मामा घर पहुंचे तो हंसराज का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार