Kanpur: पुलिसकर्मी बनकर युवक का मोबाइल लूटा, शातिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। टहल रहे युवक को बाइक सवार ने रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताकर बहाने से उसका मोबाइल लूटकर भाग निकला। लालबंगला के चंद्रनगर निवासी आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह जीटीरोड स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास टहल रहे थे, तभी नीले रंग की बाइक से एक युवक आया और उसे रोका।

आयुष के अनुसार उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फिर पता पूछा। पते की जानकारी न होने की बात कहने पर उनसे अपने मोबाइल से एक नंबर मिलाने को कहा। मोबाइल लेकर वह बात करने लगा और अचानक भाग निकला। उसे चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दोस्त के घर सोए अधेड़ की नींद में ही मौत, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार