बरेली में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : अटल सेतु (चौपुला पुल) पर सोमवार दोपहर बाइक सवार युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। ड्राइवर बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे साउथ सिटी करगैना निवासी अनुज कुमार राठौर (35) बाजार से सामान लेने गए थे। वह सामान लेकर घर वापस आ रहे थे। वह अटल सेतु पर पहुंचे कि तभी रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनुज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस को सीज कर दिया है और परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल

संबंधित समाचार