मुरादाबाद : सोलर लाइट से जगमगा रहे नगर निगम के कार्यालय व पार्क, काम लगभग आखिरी चरण में

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पार्कों में सोलर पैनल के माध्यम से होगा प्रकाश, बिजली की खपत कम कर वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग पर जोर, महानगर के सिविल लाइंस, आशियाना सहित अन्य कई पार्कों में लग रहे सोलर पैनल

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के कई सरकारी भवनों पर सोलर रूफ टाफ लगाने के बाद अब पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम की ओर से सोलर पैनल लगाकर उसे जगमग किया जा रहा है। इससे जहां बिजली की खपत कम होगी, वहीं नगर निगम के खर्च में भी कमी आएगी। कई प्रमुख पार्कों को सोलर पैनल से जगमग करने का काम लगभग आखिरी चरण में है।

पारंपरिक ऊर्जा स्रोत पर निर्भरता कम कर सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सरकारी भवनों पर सोलर रूफ टाप लगाया गया। इसके माध्यम से इन सरकारी भवनों पर बिजली के बिल का खर्च खत्म कर सोलर ऊर्जा के माध्यम से उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। अब नगर निगम प्रशासन ने महानगर के सभी पार्कों में सोलर पैनल लगाकर उसकी लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है। 

महानगर के आशियाना फेज एक, फेज दो के अलावा रामगंगा विहार के दीनदयाल नगर, सिविल लाइंस आदि के पार्कों में सोलर पैनल लगाकर हर खंभे पर प्रकाश की व्यवस्था कर दी है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली के बिल का झंझट खत्म होने पर पथ प्रकाश में खर्च भी कम आएगा। जिससे नगर निगम का बड़ा राजस्व बचेगा। इस व्यवस्था को सभी पार्कों में लागू किया जाना है। जिससे बिजली की खपत कम होने से नगर निगम का खर्च भी कम होगा। इससे बचे धन का दूसरे विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि सौनर पैनल लगाकर पार्कों के अंदर व बाहर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर भी यह लगाया जाएगा। आने वाले दिनों में इसे और विस्तारित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: घर में घुसकर शीशा कारोबारी को बनाया बंधक, तमंचे के बल पर लूटे 16 लाख

संबंधित समाचार