भारत में iPhone के एक्सपोर्ट में आई तेजी, तमिलनाडु और कर्नाटक बना Manufacturing हब 

भारत में iPhone के एक्सपोर्ट में आई तेजी, तमिलनाडु और कर्नाटक बना Manufacturing हब 

अमृत विचार | Apple अपने iphone की मैन्युफैक्चरिंग और ज्यादा मजबूत करने के लिए चीन का साथ छोड़कर अब भारत का रुख कर रहा है | इंडस्ट्री डाटा की माने तो मार्च 31, 2025 को फाइनेंशियल ईयर के दौरान एप्पल इंडिया ने भारत में Iphone प्रोडक्शन में 60 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड की है, जिसका टर्नओवर 1.80 लाख करोड़ के करीब बताया जा रहा है |  

बता दें कि अमेरिका चीन टैरिफ वॉर के बाद से ही भारत में एप्पल प्रोडक्शन में और तेजी आएगी | क्योकि भारत में बने फोन पर अमेरिकी शुल्क बहुत कम हैं | इससे कंपनी को देश में अपना प्रोडक्शन बेस बढ़ाने में ज्यादा मदद मिलेगी | India Cell Electronics and Electronics Association के अनुसार भारत में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 2024 -25 में 11 महीनों में 1 .75  लाख करोड़ को छू गया है | जो की 2023-24 के ड्यूरेशन के फिगर्स से 54 प्रतिशत ज्यादा है | 

आपको बता दें कि एक अनुमान के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत एक्सपोर्ट तमिलनाडु में फॉक्सकॉन से AppleIphone सप्लाई चेन से किया, जो विदेशी शिपमेंट का 50 प्रतिशत है | फॉक्सकॉन फैक्ट्री में पिछले फाइनेंशियल ईयर की ड्यूरेशन कि अगर तुलना करे तो 40 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली |

वहीं, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने 22 प्रतिशत का एक्सपोर्ट कर्नाटक के अपने वस्त्रों स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज का एक्वीजीशन से किया है | एक्सपोर्ट का अन्य 12 प्रतिशत तमिलनाडु में पेगाट्रोन से आया है | जिसने टाटा इलेक्ट्रॉनिक ने जनवरी के खत्म होने पर 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की | इसके अलावा ताइवान की दो कंपनियों के एक्वीजीशन के साथ टाटा ग्रुप देश में आईफोन 
मैन्युफैक्चर हब बनकर उभरा है | 

भारत से कुल स्मार्टफोन में दक्षिण कोरिआई टेक सैमसंग का कंट्रीब्यूशन 20 प्रतिशत का रहा | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि 2024-25 के दौरान स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 1.68 लाख करोड़ का पहुंच सकता है | वहीं, वर्तमान समय में अनुमान के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर के 11 महीनों में पार हो गया | 

ये भी पढ़े :