Ram Mandir News: राम मंदिर समेत यूपी के इन जिलों में आया बम से उड़ा देने वाला Mail, तमिलनाडु से मिला ट्रेस, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 

Ram Mandir News: राम मंदिर समेत यूपी के इन जिलों में आया बम से उड़ा देने वाला Mail, तमिलनाडु से मिला ट्रेस, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 

अमृत विचार | उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों में जिलाधिकारियों को आधिकारिक मेल के जरिये धमकी मिली है | बता दें कि इन जिलों के अलावा अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को भी धमकी भरा मेल किया गया है | मंदिर ट्रस्ट को मिले मेल में ये कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो ... अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे |  

बीते सोमवार की रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल किया गया | इसमें लिखा गया था कि सुरक्षा बढ़ा लो मंदिर की | जिसके बाद मामले की जांच के लिए अयोध्या की साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई |

धमकी भरा मेल आने के बाद से हर जगह व्यापक सर्च चलाया जा रहा है | अयोध्या के साथ चंदौली, बाराबंकी समेत कई अन्य जिले के जिलाधिकारियों को धमकी भरा मेल किया गया है | इन जिलाधिकारियों के दफ्तरो को बम से उड़ाने की बात कही गयी है | जानकारी के अनुसार ये सभी मेल तमिलनाडु से किया गए है | 

अन्य जिलों की बात करें तो 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारिओ के सूचन तंत्र पर धमकी भरा ईमेल किया गया है | उनके मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जायेगा | 

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली है, यहां पर जिलाधिकारी के मेल पर भी धमकी आयी है जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है | बता दें कि प्रशासन ने यहां पर पुलिस बल डॉग स्क्वाड व अन्य उपकरणों के साथ मौजूदा स्तिथि की जांच कर रहे है |  अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को धमकी आने के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है | जिला परिसर को कहली करवाकर सभी गेट बंद करा दिए गए , साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सभी परिसर को बंद कराया गया है | 

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते इन सभी जिलों में सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियो को अलर्ट मोड अपर कर दिया गया है जिस साइबर थाना पुलिस अयोध्या से इनपुट मिले है उसका आईपी अड्रेस ट्रेस कर लिया गया है बताया जा रहा है कि यह कंप्यूटर तमिलनाडु में है | साइबर पुलिस अब मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान करने में जुट गयी है इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस का भी सहारा लिया है और दोनों साथ मिलकर काम कर रही हैं | 


ये भी पढ़े :  

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: क्या उज्ज्वला योजना के तहत के परिवार को मिल रहा दो गैस कनेक्शन, जानिए क्या है नियम

Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला