कानपुर में पुलिस पर फिर से हमला...चौकी के अंदर मारा कांच, पुलिसकर्मी घायल, आरोपी को पकड़कर आनंदपुरी चौकी लाई थी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवईनगर मंडी के सामने ढाबे के बाहर सादी वर्दी में पहुंचे सिपाही से मारपीट के बाद आरोपी ने जूही थाने की आनंदपुरी चौकी में जमकर हंगामा किया। 

हाथापाई के दौरान मेज पर रखे ग्लास को सिर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद कांच के टुकड़े उठाकर दारोगा व सिपाहियों पर जानलेवा हमला किया। कांच लगने से दरोगा का अंगुठा कट गया, जबकि तीन सिपाही भी जख्मी हो गए। 

जूही पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिंपू सिंह चौहान बीती सोमवार रात अपने एक साथी के साथ खाना खाने किदवईनगर मंडी के सामने फर्रुखाबादी भोजनालय गए थे। 

ढाबे के बाहर आनंदपुरी निवासी विजय तिवारी बाइक लगाकर अपनी महिला मित्र के साथ खड़ा था। बाइक खड़ी करने के दौरान सिपाही विजय की महिला मित्र से टकरा गया। इस पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया और विजय ने सिपाही को पीट दिया। 

मारपीट देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी विजय की तलाश में उसके घर पहुंची। इसकी जानकारी होने पर विजय भी महिला मित्र को लेकर पहले थाने और आनंदपुरी चौकी पहुंच गया। 

सिपाही से मारपीट की जानकारी पर वहां पहुंचती ही चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने विजय और उसकी महिला मित्र को बैठा लिया और किदवईनगर पुलिस को सूचना दी। 

किदवईनगर में तैनात दरोगा प्रियांशु दीक्षित सिपाहियों के साथ उसे पकड़ने चौकी पहुंचे, जहां आरोपी ने हंगामा शुरू कर दिया। कहासुनी के दौरान हाथापाई करने पर दरोगा ने तमाचा जड़ा तो आरोपी ने आपा खो दिया। 

अपना सिर मेज पर रखे कांच के गिलास पर पटक दिया। टूटा कांच लेकर दरोगा पर हमला बोला। बचाव में दरोगा के दाएं हाथ का अंगूठा कट गया। इसके बाद चौकी में मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कांच के हमले में उन्हें भी चोटें आईं। 

सूचना पाकर पहुंची जूही थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे पकड़कर किदवईनगर थाने ले गए। जहां से उसे जूही पुलिस के हवाले कर दिया गया। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि सिपाही से मारपीट में पुलिस उसे पकड़ने गई थी। इस पर आरोपी सिर से कांच तोड़कर दरोगा और सिपाहियों पर हमला किया है। उसके खिलाफ जान से मारने का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने हादसे पर शोक जताया

संबंधित समाचार