Kanpur: घाटमपुर गैंग रेप मामले में तीसरी गिरफ्तारी; पकड़ा गया मुख्य आरोपी, भेजा जेल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को अगवा कर गैंग रेप करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को घाटमपुर क्षेत्र के राह मोड़ से पकड़ा गया है। इससे पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मामले में पुलिस की सक्रियता से पीड़िता के परिजनों को कुछ राहत मिली है। हालांकि अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। घटना 7 अप्रैल की रात की है। 

जब किशोरी खेत की ओर जा रही थी। तभी कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा का पुरवा निवासी सत्यम अपने साथियों के साथ कर से आया और किशोरी को जबरन गाड़ी में बैठ कर ले गया। देर शाम तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बदवास हालत में मिली थी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम और अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

इसके पहले भी दो आरोपी जा चुके हैं जेल 

घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पिता के बयान के आधार पर अज्योरी गांव थाना सजेती के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। अनिरुद्ध सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह और सत्य प्रकाश उर्फ विपिन पुत्र रमेश चंद्र को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने मुक्का आरोपी सत्यम को घाटमपुर क्षेत्र के राम मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है थाना इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेजा गया है और बाकी फरार साथियों की तलाश लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 12 ट्रेनें 21 घंटे तक रहीं लेट, गर्मी से यात्री हो गए बेहाल, कई लोगों ने टिकट कराई कैंसल

 

संबंधित समाचार