लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना की जांच करेगी पांच सदस्यीय कमेटी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। लखनऊ में लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को इस घटना की एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो आग के कारण का पता लगाएगी और सुरक्षा प्रोटोकॉल में किसी तरह की खामी का आकलन करेगी। कमेटी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

पाठक ने मंगलवार को कहा, “सोमवार की रात लोक बंधु अस्पताल में आग की घटना को देखते हुए मैंने विस्तृत जांच का आदेश दिया है। यदि कोई लापरवाही बरतने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि इस जांच में ना केवल प्राथमिक कारण और आग के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी, बल्कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए रोकथाम संबंधी उपाय भी सुझाए जाएंगे। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मरीजों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इस जांच से हमें हमारी अस्पताल प्रणाली मजबूत करने में मदद मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात इस अस्पताल में दूसरे तल पर आग लग गई थी जिसके बाद करीब 200 मरीजों को दूसरी जगह ले जाया गया था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी का खेल : दुकानें बेचने का झांसा देकर महिला कारोबारी से ठगे 54.10 लाख

संबंधित समाचार