Lucknow Accident : एसयूवी ने संविदाकर्मी को कुचला, तीन गाड़ियों में मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कपूरथला चौराहे पर हुआ हादसा, सफाईकर्मी की हालत गंभीर, पार्किंग के एंगल में फंसकर रुकी कार, चालक कूदकर भागा

Lucknow Accident : कपूरथला चौराहे के पास मंगलवार सुबह महानगर की ओर से रही बिना नंबर की एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े सफाईकर्मी राहुल को कुचल दिया। भागने के चक्कर में कार चालक रिक्शा, ठेलिया और स्कूटी सवार पिता-पुत्री को भी टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची कार के नीचे गई। कार पार्किंग के एंगल में फंसकर रुकी। लोगाें को दौड़ता देख चालक फरार हो गया। पुलिस ने घायल सफाईकर्मी के भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फर्राटा भरते हुए रही कार ने सड़क किनारे खड़े नगर निगम के संविदा सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि को टक्कर मार दी। फिर भागने के चक्कर में रिक्शा, ठेलिया और स्कूटी सवार राजकुमार और उनकी 10 वर्षीय बेटी अस्मिता को टक्कर मार दी। घटना से चौराहे पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार का पिछला हिस्सा उठाकर नीचे फंसे राहुल को निकाला। उधर टक्कर से राजकुमार और उनकी बेटी अस्मिता भी घायल हो गई।

लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रामा सेंटर में राहुल की हालत देख डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया है। वहीं, राजकुमार और अस्मिता की हालत सामान्य बताई जा रही है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि हादसे के दौरान वह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। सूचना पर पहुंचे राहुल के भाई मनीष ने बताया कि वह बाबूगंज में रहते हैं। भाई राहुल भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में सफाई करने जा रहा था। इस बीच हादसे में वह घायल हो गया। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी फुटेज के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- आत्मघाती कदम : महिला समेत पांच ने लगाया फंदा लगाकर की खुदकुशी

 

संबंधित समाचार