गोसाईगंज की 100 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, LDA ने की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोसाईंगंज में निरीक्षण के दौरान मिली नौ अवैध प्लाटिंग प्रवर्तन जोन-1 व 2 में दिनभर चला ध्वस्तीकरण अभियान

लखनऊ,अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को गोसाईंगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया तो बड़े क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग देख नाराजगी जताई। ब्योरा तलब करते हुए तत्काल प्रवर्तन टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। दिनभर जोन-1 और 2 में बुलडोजर से 100 बीघा क्षेत्रफल में नौ प्लाटिंग ध्वस्त की गई।

शहर में चल रहे अवैध निर्माण की हकीकत उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण करके परखी। प्रवर्तन जोन-1 अंतर्गत गोसाईंगंज के ग्राम मस्तेमऊ में रूपेश व रमेश कुमार द्वारा करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग मिली। इसी तरह ग्राम बक्कास में गोलू पंडित द्वारा लगभग पांच बीघा, सुल्तानपुर रोड पर दुर्गेश सोनी द्वारा पांच बीघा और शेखनापुर एवं चिलौला में महादेव द्वारा लगभग तीन बीघा में प्राधिकरण से बिना लेआउट स्वीकृति के मिली प्लाटिंग पर नाराजगी जताई और मौके पर निर्माण ध्वस्त कराया। इसी तरह फतेहपुर, बक्कास में बृजेश सिंह व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा में प्लाटिंग, ग्राम चौरहिया में लगभग 20 बीघा में शेखर कुमार और ग्राम चौरासी में श्याम सिंह यादव व राम सूचित यादव द्वारा पांच बीघा में प्लाटिंग ध्वस्त कराई।

इसके अलावा, प्रवर्तन जोन-2 अंतर्गत गोसाईंगंज के मौजा खुजौली में नगराम रोड पर 50 बीघा में विकास वर्मा द्वारा प्लाटिंग, न्यू जेल रोड पर जगदीश वर्मा द्वारा 15 बीघा क्षेत्रफल में सेलीब्रेट सिटी नाम से विकसित की जा रही थी कॉलोनी पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त की गई।

 

ये भी पढ़े :

 Lucknow Market: लखनऊ की मोहन मार्केट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

 Ram Mandir Suraksha : अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा राममंदिर, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

संबंधित समाचार