शाहजहांपुर: ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट...फिर खुद फांसी लगाकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। किसी बात पर हुए विवाद के बाद ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर बहू की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ससुर की तलाश की तो पास के खेतों में ही ससुर का शव भी पेड़ से लटका मिला। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कांट थाना क्षेत्र के गांव हठीपुर कुरिया निवासी सुमित्रा पत्नी सर्वेश बुधवार सुबह घर के काम कर रही थी। इसी बीच उसका किसी बात को लेकर ससुर राजपाल से विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ा और गाली-गलौज शुरू हो गई। गुस्से में आकर राजपाल ने कुल्हाड़ी उठाई और बहू की गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले में सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की चीख सुनकर जब पति बाहर आया तो उन्होंने महिला का शव जमीन पर पड़ा देखा। आरोपी राजपाल वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। बाद में आरोपी की तलाश की गई तो उसका शव भी एक खेत में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बहू की हत्या के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

 ग्रामीणों के अनुसार सुमित्रा की सर्वेश के साथ दूसरी शादी थी। पहले पति को उसने छोड़ दिया था। जिससे उसे एक आठ साल की बेटी रागिनी उर्फ गुड़िया है। बताया जा रहा है कि सुमित्रा का गांव में आना-जाना था। ससुर इसे सही नहीं मानता था। इसको लेकर ससुर और बहू में कई बार विवाद भी हो चुका था। सीओ सदर प्रयांक जैन के अनुसार, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़े :

गोसाईगंज की 100 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, LDA ने की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

संबंधित समाचार