Kanpur: बाजार बचाने को पूरी रात पढ़ी हनुमान चालीसा, व्यापारियों का आंदोलन जारी, एलिवेटेड ट्रैक क्रासिंग से आगे बढ़ाने की मांग

Kanpur: बाजार बचाने को पूरी रात पढ़ी हनुमान चालीसा, व्यापारियों का आंदोलन जारी, एलिवेटेड ट्रैक क्रासिंग से आगे बढ़ाने की मांग

कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी-मंधना एलिवेटेड ट्रैक और फ्लाईओवर से वार्षिक 2000 करोड़ टर्नओवर के व्यापार व जरीब चौकी बाजार को बचाने के लिए व्यापारियों ने पूरी रात हनुमान चालीसा का पाठ किया। व्यापारियों का कहना है कि जरीबचौकी क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से एक हिस्से के जरीब चौकी बाजार की तरफ आने से जरीब चौकी बाजार समाप्त हो जाएगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और जरीब चौकी के व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन देने के बाद ई मेल के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री को मांगपत्र भेजने का सिलसिला जारी रखा। एलिवेटेड ट्रैक बनने का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने मांग की है कि एलिवेटेड ट्रैक जरीब चौकी क्रासिंग से 300 मीटर आगे बढ़ाकर क्रासिंग खोला जाय या इस क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज को टी टाइप बनाकर जरीब चौकी बाजार की तरफ न लाया जाए। 

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह व जरीब चौकी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में अरुण पांडे,अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, आज़ाद गुप्ता, श्यामू पांडे, संस्कार गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता, एस एन गुप्ता, सुरेश त्रिपाठी, धर्मेंद्र बिहारी, आनंद गुप्ता, दिनेश दीक्षित, विनोद दीपानी,सफी रहमानी,दिलीप पांडे, परशुराम गुप्ता, राजन गुप्ता, विजय गुप्ता, विकास पांडे, महेश जायसवाल, राजू गुप्ता, सचिन गुप्ता,पिंटू राठौर आदि ने सांसद रमेश अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि इस बाजार कि तरफ ओवर ब्रिज की सड़क आने से ये बाजार पूर्णतया समाप्त हो जायेगा। सांसद रमेश अवस्थी ने आश्वासन दिया कि हम आपकी समस्या को अधिकारियों तक पहुंचायेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तीन लोगों की मौत का मामला: चालक ने कहा था- आज जाने का मन नहीं है मम्मी, बेहोश होकर गिरी पत्नी, बोली- सपना सच हो गया