हमीरपुर में युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: बेहोशी हालत में खेत में पड़ी मिली
युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का मुकदमा, एक गिरफ्तार
हमीरपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह शौच के लिए गई 21 वर्षीय युवती को रास्ते से पांच लोगों ने अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के बेहोश होने पर सभी आरोपी फरार हो गए। खोजबीन के दौरान युवती बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां होश आने के बाद उसने अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तां बयां की। पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के पिता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की तड़के उसकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूर पशुबाड़े के पास गांव के ही वासु, आशू और छोटू ने उसे बीच रास्ते से अगवा कर लिया। तीनों सगे भाई हैं।
इनके साथ दो अज्ञात युवक थे, जिन्हें पुत्री पहचान नहीं पाई। पांचों युवक उसे उठाकर खेत में ले गए, जहां सामूहिक दुराचार किया। पुत्री के बेहोश हो जाने पर खेतों में छोड़कर भाग गए। पुत्री के काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब खेत की तरफ पहुंचे तो वहां पुत्री बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।
फौरन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के बाद होश आने पर युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां बयां की। इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंचकर तीनों सगे भाइयों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। गैंगरेप की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी सी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी फरार हैं।
