बिजनौर: पति की मौत बर्दाश्त न कर सकी पत्नी, कीटनाशक पीकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर ,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव मसनपुर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बीमार पति की मौत के बाद पत्नी ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। दोनों का अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर तीन बजे गंगा बैराज पर एक साथ किया गया। इस दृश्य ने गांव को शोक में डुबो दिया।

बिजनौर के किरतपुर के गांव मसनपुर निवासी भीम सिंह (45) पिछले कुछ समय से बीमार थे और बुधवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पति की मौत से गमजदा उनकी पत्नी राजकुमारी (42) यह सदमा सहन नहीं कर सकीं और कुछ ही घंटों बाद कीटनाशक पी लिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर थे और बेहद सादा जीवन जीते थे। उनमें गहरा आपसी लगाव था और वे एक-दूसरे के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं करते थे। 

पति की मौत ने राजकुमारी को अंदर से तोड़ दिया और उन्होंने भी जीवन को अलविदा कह दिया। गांव में दंपती की एक साथ हुई मौत से कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखें नम थीं और हर कोई इस दर्दनाक घटना से भावुक था। ग्रामीणों ने प्रशासन से शोकग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार