कन्नौज में आग से जलता सिलेंडर गली में फेका, दो बाइक, स्कूटी जली: लपटें उठती देख मचा हड़कंप
शहर के मोहल्ला सैय्यद बजरिया का मामला
कन्नौज, अमृत विचार। शहर के एक नानवेज होटल में एलपीजी सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। कर्मचारी ने जलता सिलेंडर होटल के सामने गली में फेंक दिया। आग की चपेट में आने से दो बाइकें व एक स्कूटी जल गई।
सदर कोतवाली के मोहल्ला सैय्यद बजरिया में अजमेरी होटल है। बुधवार को होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया। जिससे आग लग गई। कर्मचारियों ने आग की चपेट में होटल न आये, इसलिये सिलेंडर को होटल के सामने गली में फेंक दिया। जलता गैस सिलेंडर गली में गिरते ही पास में खड़ी दो बाइकों व एक स्कूटी में आग लग गई।
इससे तीनों वाहन तेज लपटों के साथ जलने लगे। घटना देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गली से निकलना बंद कर दिया। लोगों ने जलते वाहनों व सिलेंडर को बंद करने के अलावा पानी और डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाइकें व कार में आग लगने से जलकर खाक हो गई। होटल के मालिक अरबाज मूलरूप से गुरहायगंज के निवासी है। वह कन्नौज में होटल का संचालन करते है।
