Kanpur: सड़क हादसे में दूल्हे के चाचा की मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में भतीजे की शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। बारासिरोही नहर के पास सड़क किनारे पड़ी मौरंग से बाइक घिसटने से हादसा हुआ। तीनों एक ही बाइक से महाराजपुर बारात में शामिल होने जा रहे थे।  बारासिरोही निवासी 50 वर्षीय संतोष पेंटिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी सुनीता और दो बेटे राजू, अंकित व दो बेटियां सपना और पायल हैं। 

सुनीता ने बताया कि उनके भतीजे हरीशंकर की मंगलवार को शादी थी। बारात निकासी के बाद संतोष बाइक से महाराजपुर के रहसन गांव के लिए शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। उनके साथ गांव के दो अन्य लोग भी थी। बारासिरोही नहर के पास मौरंग पर उनकी बाइक घिसट गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। नहर के पास से उन्हें घर लाया गया, परिजनों के लौटने पर अस्पताल ले जाने की तैयारी थी, लेकिन भोर पहर उनकी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। 

छत से गिरे युवक की मौत 

फजलगंज निवासी 41 वर्षीय बबलू पासी प्राइवेट नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी पूनम और दो बच्चे ध्रुव व लाडो हैं। पूनम ने बताया कि बीते शनिवार की रात वह छत पर सो रहे थे। रात में नींद में अचानक छत से नीचे गिर गए। बबलू की चीख सुनकर हैलट में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur में सड़क हादसे में युवक की मौत: भतीजी की शादी समारोह से लौट रहे थे, डंपर ने मारी टक्कर, मंडप में बेहोश हुई लाडली

 

संबंधित समाचार