Bareilly: दो युवकों पर तेजाब से हमला, एक बुरी तरह झुलसा, बोला- युवती ने कराया ये सब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : थाना सुभाषनगर क्षेत्र में दुकान पर काम करने वाले दो युवकों पर बाइक सवार दो लोग तेजाब फेंक कर फरार हो गए। जिसमें एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित ने एक युवती पर तेजाब फिंकवाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिवारी मंदिर के पास रहने वाले तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वह गंगानगर मोड़ स्थित एक दुकान पर काम करता है। वह दुकान पर काम करने के लिए मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पहुंचा था। वह साथ काम करने वाले राहुल को साथ लेकर पास की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और दोनों ने तेजाब फेंक दिया। शोर-शराबा के बाद बदायूं रोड की तरफ दोनों फरार हो गए। इस हमले में राहुल घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शहला ताहिर की बढ़ी मुश्किलें, पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट दाखिल

संबंधित समाचार