हरदोई: कसौटी पर खरे नहीं उतरे तीन एसआई, एसपी ने किया निलंबित, सीओ को सौंपी गई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। कसौटी पर खरे नहीं उतरने पर सण्डीला कोतवाली की कताई मिल पुलिस चौकी प्रभारी, अतरौली की वीटा टीम और टड़ियावां में तैनात एसआई को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। सीओ सण्डीला व सीओ हरियावां की रिपोर्ट पर हुई कार्यवाही के बाद सीओ सिटी को जांच सौंपते हुए उनसे 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की गई है।

एसपी नीरज कुमार जादौन अपने सारे मातहतों को शुरुआत से ही नसीहत देते रहे कि ड्यूटी में कोई लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,लेकिन फिर भी लापरवाही में कोई कमी नहीं आई,उसी के चलते एसपी श्री जादौन ने सण्डीला कोतवाली की कताई मिल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामानंद मिश्रा और अतरौली थाने की वीटा टीम में तैनात एसआई संतोष कुमार पासवान को ड्यूटी में लापरवाही का ज़िम्मेदार मानते हुए सीओ सण्डीला सत्येंद्र सिंह की जांच कराई,उनकी जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने एसआई रामानंद मिश्रा और एसआई संतोष कुमार पासवान को निलंबित कर दिया है।

इसी तरह टड़ियावां में तैनात एसआई प्रभाकर सिंह की लापरवाही की जांच सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह से कराई और रिपोर्ट में लापरवाह पाए गए एसआई प्रभाकर सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने तीनों एसआई को निलंबित कर उसकी जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपते हुए 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है।

 

संबंधित समाचार