बदायूं: बच्ची ने जलाई माचिस, पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कुंवरगांव, अमृत विचार: थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बनगवां में एक किसान के खेत में रखा गेहूं का ढेर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

गांव निवासी किसान रामभजन पुत्र हरी सिंह ने अपनी पांच बीघा गेहूं की फसल काटकर निकालने के लिए खेत में इकट्ठा कर दी थी। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे खेत पर काम कर रहे एक मजदूर की बेटी खाना देने खेत पर आई थी। उसके साथ एक छोटी बच्ची भी थी। उसी बच्ची ने अपने पिता की बीड़ी और माचिस उठा ली और गेहूं के ढेर के पास पहुंचकर माचिस जला दी।

माचिस जलाने से गेहूं के ढेर में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और ट्यूबवेल से पानी चलाकर आग बुझाने की कोशिश की। डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।

किसान रामभजन ने हल्का लेखपाल को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि रामभजन और मजदूर के बीच आपसी समझौता हो गया है। मजदूर किसान को गेहूं देगा। ग्राम प्रधान जमशेद ने बताया कि घटना छोटी बच्ची द्वारा माचिस जलाने की वजह से हुई थी। मजदूर और किसान में समझौत हो गया है।

ये भी पढ़ें- बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह

संबंधित समाचार