रामपुर : डंपर ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, युवती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मृतक फूल कुमारी का फाइल फोटो और जिला अस्पताल में खड़े मृतक के परिजन।

रामपुर/मिलक/अमृत विचार। बुधवार देर रात को गेहूं से भरी बैलगाड़ी में सामने से आ रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी। बैलगाड़ी में सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैलगाड़ी चालक, ग्रामीण और उसकी बेटी घायल हो गई। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जबकि पिता-पुत्री सहित तीनों का इलाज हो रहा है।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ी कलां निवासी जबर सिंह अपनी 19 वर्षीय बेटी फूल कुमारी और बेटी रचना और अक्षय कुमार के साथ बैलगाड़ी लेकर गेहूं काटने के लिए खेत पर गया था। सभी लोग रात करीब एक बजे गेहूं काट कर वापस घर को जा रहे थे। रेवड़ी कलां पर सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें 19 वर्षीय फूल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में जबर सिंह, रचना और अक्षय घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सूचना मिलने पर परिजन भी आ गए और बेटी के शव को देखकर कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद युतवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले रखा है। हलका इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि देर रात हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें डंपर ने बैल गाड़ी को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी। तहरीर मिलने पर अग्रिम  कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : 13 वर्षीय बालक का अपहरण कर किया कुकर्म, विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास...रिपोर्ट दर्ज  

संबंधित समाचार